जीप कम्पास और मेरिडयन हुई महंगी, जानिए अब कितने हैं नए दाम
कार निर्माता जीप ने भारत में अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अब कम्पास और मेरिडियन SUV खरीदने वाले ग्राहकों को अधिक कीमत चुकानी होगी। अमेरिकी कंपनी ने जीप मेरिडियन के सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। साथ ही इस 3-पंक्ति वाली SUV के X और अपलैंड वेरिएंट को बंद कर दिया है। दूसरी तरफ, जीप कम्पास के सभी वेरिएंट भी अब 20,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।
मेरिडियन की नई कीमत: 33.60 लाख रुपये
जीप मेरिडियन LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड LED DRL के साथ एक चंकी बंपर, LED फॉग लैंप के साथ सिग्नेचर 7-स्लेटेड ग्रिल के साथ आती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, दरवाजों पर क्रोम फिनिश और 18 इंच Y-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। गाड़ी में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देता है। अब इसकी कीमत 33.60 लाख रुपये से शुरू होकर 39.66 लाख रुपये तक जाती है।
कम्पास की कीमत: 20.69 लाख रुपये
जीप कम्पास में मिलने वाले फीचर्स देखें तो इसमें 7-स्लॉट ग्रिल और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स दी गई हैं। केबिन में वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन कंसोल शामिल हैं। SUV में एक 1.4 लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर, डीजल इंजन दिया गया है। वृद्धि के बाद इसकी कीमत 20.69 लाख रुपये से शुरू होकर 32.27 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।