Page Loader
जीप कम्पास और मेरिडियन नए साल से हो सकती हैं महंगी, इतने बढ़ सकते हैं दाम 
जीप कम्पास अगले महीने से महंगी हो जाएगी (तस्वीर: जीप)

जीप कम्पास और मेरिडियन नए साल से हो सकती हैं महंगी, इतने बढ़ सकते हैं दाम 

Dec 13, 2023
02:37 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कार निर्माता जीप नए साल की शुरुआत से भारत में अपनी कम्पास और मेरिडियन SUV की कीमतों में इजाफा करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मॉडल्स की कीमत में करीब 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। बताया जा रहा है कि इनपुट लागत में बढ़ोतरी के चलते अन्य कंपनियों के नक्शे कदम पर चलते हुए जीप भी अपनी कारों की कीमत बढ़ा रही है। यह कीमत वृद्धि वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

इजाफा 

इतनी महंगी हो सकती हैं गाड़ियां 

जीप वर्तमान में भारतीय बाजार में कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी जैसे SUV मॉडल बेचती है। जीप कम्पास की शुरुआती कीमत 20.49 लाख रुपये है। अगर इसकी कीमत में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है, तो यह 50,000 रुपये तक महंगी हो जाएगी। इसके साथ ही जीप मेरिडियन की शुरुआती कीमत 33.40 लाख रुपये है, जिसे नए साल में खरीदने के लिए करीब 65,000 रुपये तक ज्यादा देने पड़ सकते हैं।

कीमत वृद्धि 

अगस्त में भी बढ़ाई थी कीमत 

इसी साल अगस्त में भी कार निर्माता ने कम्पास और मेरिडियन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उस वक्त कम्पास 43,000 रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि मेरिडियन पर 3.14 लाख रुपये तक की वृद्धि की गई थी। हालांकि, कंपनी स्टाॅक खत्म करने के लिए इयर एंड ऑफर के तहत कम्पास पर 1.65 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। साथ ही ग्राहक मेरिडियन की खरीद पर 4 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।