जीप कमांडर के इंटीरियर लुक का टीजर जारी, भारत में इस नाम से होगी लॉन्च
क्या है खबर?
अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप की नई SUV जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। इसे कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।।
इससे पहले अफवाह थी कि इसे 'ग्रैंड कमांडर' नाम दिया जा सकता है, लेकिन भारत में इसे 'मेरिडियन' कहा जाएगा। वहीं, दक्षिण अमेरिकी बाजार में यह पहले कमांडर के रूप में अपनी शुरुआत करेगी।
आइए जानते हैं जीप की इस शानदार SUV के बारे में।
इंटीरियर
टीजर में इन इंटीरियर फीचर्स का हुआ खुलासा
टीजर में देखने पर कमांडर का डैशबोर्ड और इंटीरियर पार्ट कंपास फेसलिफ्ट के समान दिखता है।
हालांकि, इस SUV का केबिन अधिक प्रीमियम है और कंपास की तुलना में बेहतर फिट और फिनिश प्रदान करता है।
वीडियो से पता चलता है कि जीप कमांडर में डुअल-टोन शेड में सीटों और पैनलों के लिए लेदर अपहोल्स्ट्री है, जबकि सेंट्रल कंसोल ब्रॉन्ज शेड में फिनिश किया गया है।
इसके अतिरिक्त कमांडर के लोअर सेंटर कंसोल पर रोज गोल्ड एक्सेंट मिलता है।
इंटरनल फीचर
कार को इन फीचर्स से भी किया गया है लैस
जीप ग्रैंड कमांडर के इंटीरियर फीचर की बात करें इसमें तीन पंक्तियों में सात सीटें दी गई हैं।
इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री जैसे कई अपमार्केट फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
इसके अलावा इसके कम्फर्ट की ज्यादातर चीजें 2021 कंपास फेसलिफ्ट के समान ही नजर आती हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
इंजन
डीजल इंजन के साथ पेश होगी मेरिडियन
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी।
अनुमान है कि यह इंजन 200hp की पावर जनरेट करेगा। इस तरह यह कमांडर यूनिट कंपास की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगी।
इंजन पूरी तरह से 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसके अलावा जीप से फ्यूल उत्सर्जन को कंट्रोल में रखने के लिए कमांडर को 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ BSG के साथ आने की उम्मीद है।
जानकारी
ये हो सकती है कीमत
नई 7-सीटर ग्रैंड कमांडर 30 लाख से 40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु MU-X और महिंद्रा अल्टुरस G4 से होगा।