LOADING...
जीप की गाड़ियों पर मिलेगी 3 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
जीप की गाड़ियों पर 3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है (तस्वीर: जीप)

जीप की गाड़ियों पर मिलेगी 3 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Mar 08, 2025
05:18 pm

क्या है खबर?

जीप अपनी गाड़ियों पर इस महीने आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। आप इस दौरान 3 लाख रुपये तक फायदा उठा सकते हैं। हाल ही में कंपनी को मासिक बिक्री में गिरावट देखने काे मिली है और बिक्री बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। जीप कम्पास पर 2.7 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है, जबकि 2024 मॉडल पर 1.10 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत 18.99-32.41 लाख रुपये के बीच है।

जीप मेरिडियन

जीप मेरिडियन की कीमत: 24.99 लाख रुपये 

इस महीने आप जीप मेरिडियन को 2.3 लाख रुपये तक की बचत के साथ घर ले जा सकते हैं, जबकि चुनिंदा वेरिएंट के लिए 2024 मॉडल पर 1.30 लाख रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट लागू है। मेडिकल प्रोफेशनल्स और अन्य लोगों के लिए ऑफर की कीमत 30,000 रुपये है। 7-सीटर SUV 4 ट्रिम्स- लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (O) और ओवरलैंड में उपलब्ध है। इस SUV की कीमत 24.99 लाख शुरू होकर से 38.79 लाख रुपये तक जाती है।

ग्रैंड चेरोकी

ग्रैंड चेरोकी की कीमत: 67.5 लाख रुपये

जीप ग्रैंड चेरोकी भी इस महीने आकर्षक छूट के साथ आ रही है, जिस पर 3 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, खरीदारों को जीप वेव एक्सक्लूसिव पैकेज तक पहुंच प्राप्त होगी, जिसमें 3 साल की व्यापक वारंटी और त्वरित सेवा शामिल है। 2022 ग्रैंड चेरोकी को 77.5 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया, जिसकी स्थानीय स्तर पर असेंबली शुरू किए जाने से अब कीमत 67.5 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।