LOADING...
जीप की गाड़ियों पर करीब 4 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
जीप की गाड़ियों पर इस महीने लाखों रुपये की छूट मिलेगी (तस्वीर: जीप)

जीप की गाड़ियों पर करीब 4 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Jun 07, 2025
04:15 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी कार निर्माता जीप जून में अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इसके तहत जीप कम्पास, ग्रैंड चेरोकी और मेरिडियन की बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर दे रही है। इस महीने अगर कंपनी की गाड़ियों पर 3.9 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सभी ऑफर स्थान और स्टॉर्क की उपलब्धता पर निर्भर है। आइए जानते हैं जीप की गाड़ियों पर जून में कितनी छूट दी जा रही है।

जीप कम्पास 

कम्पास पर मिलेगी इतनी छूट

आप जीप कम्पास को खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो इस पर 2.95 लाख रुपये तक का कुल लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कम्पास की कीमत 18.99 लाख से शुरू होकर 32.41 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ जीप ग्रैंड चेरोकी पर इस महीने 3 लाख रुपये के फायदे के साथ घर लाई जा सकती है। यह SUV केवल टॉप-स्पेक लिमिटेड (O) ट्रिम में उपलब्ध है और इसकी कीमत 67.50 लाख रुपये है।

जीप मेरिडियन

मेरिडियन पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट

तीनों मॉडल्स में से जीप मेरिडियन पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। इस गाड़ी पर खरीदार 2.30 लाख रुपये तक के उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। यह 1.30 लाख रुपये तक के कॉर्पोरेट ऑफर के साथ 30,000 रुपये तक का अतिरिक्त विशेष लाभ भी उपलब्ध है, जिससे कुल लाभ 3.90 लाख रुपये तक पहुंच जाता है। घरेलू बाजार में मेरिडियन की कीमत 24.99 लाख से शुरू होकर 38.79 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।