जीप और सिट्रॉन ने घोषित किया मानसून सर्विस कैंप, जानिए क्या-क्या मिलेगा फायदा
स्टेलंटिस के स्वामित्व वाली कार निर्माता सिट्रॉन और जीप ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए मानसून कैंप की घोषणा की है। 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में दोनों कंपनियों की गाड़ियों को बारिश के दौरान परेशानी रहित ड्राइविंग के लिए तैयार किया जाएगा। इस अभियान कॉम्पलीमेंट्री चेक-अप, आवश्यक सर्विसेज पर छूट, कंपोनेंट और एक्सेसरीज पर विशेष डील प्रदान की जाएगी। बता दें, देश की कई अन्य कार निर्माताओं ने भी मानसून सर्विस कैंप चला रखा है।
कैंप में खराबी का पता लगाकर की जाएगी मरम्मत
सिट्रोन का 'द ग्रेट मॉनसून स्प्लैश' अभियान एक व्यापक पैकेज है, जिसमें इस चुनौतीपूर्ण मौसम के दौरान कंपनी की गाड़ियों को सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए तैयार करने का फायदा मिलेगा। दूसरी तरफ, जीप का 'मानसून रैली 2024' अभियान बारिश में कंपनी की SUV को किसी भी रास्ते पर उतारने के लिए तैयार रखने पर केंद्रित है। कैंप के दौरान फ्री चेक-अप से गाड़ी में संभावित खराबी का पता लगाकर उसकी समय पर मरम्मत करने की सुविधा दी जाएगी।
कई सर्विसेज पर मिलेगी छूट
इसके अलावा, स्टालेंटिस रियायती सर्विसेज भी दे रही है, जिसके तहत ग्राहक अंडरबॉडी कोटिंग, साइलेंसर कोटिंग, विंडशील्ड ट्रीटमेंट और हेडलाइट पॉलिशिंग जैसी आवश्यक सर्विसेज पर 10 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। ये सर्विस बारिश के दौरान आपकी गाड़ी को बेहतर रखने में मदद करती हैं। जीप और सिट्रोन टायर रिप्लेसमेंट पर विशेष ऑफर दे रही है। साथ ही मड फ्लैप से लेकर गाड़ी को आकर्षक बनाने पर भी छूट का लाभ उठाया जा सकता है।