Page Loader
जावा-येज्दी की बाइक्स पर दिवाली ऑफर पेश, कितनी मिल रही छूट? 
जावा-येज्दी बाइक्स खरीदने पर एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है (तस्वीर: येज्दी)

जावा-येज्दी की बाइक्स पर दिवाली ऑफर पेश, कितनी मिल रही छूट? 

Oct 30, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

दिवाली पर अच्छी बिक्री पाने के लिए इस महीने ऑटोमोबाइल बाजार में ऑफर की बहार आई हुई है। जावा-येज्दी मोटरसाइकिल भी अपनी बाइक्स पर दिवाली ऑफर लेकर आई है। इसके तहत, जावा बाइक या येज्दी मोरटसाइकिल खरीद पर फ्री में एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। यह मानक वारंटी के अलावा 4 साल या 50,000 किलोमीटर, जो भी पहले हो के लिए लागू है। इसके अलावा, कंपनी 1,888 रुपये की शुरुआती EMI पर बाइक खरीदने का मौका दे रही है।

माॅडल 

इन मॉडल्स पर उठा सकते हैं फायदा 

कंपनी के मुताबिक इस ऑफर का लाभ लाइनअप में मौजूद सभी मॉडल्स पर उठाया जा सकता है। वर्तमान में, जावा रेंज में जावा, जावा 42, पेराक और जावा 42 बॉबर बाइक्स शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 1.80 लाख रुपये, 1.95 लाख रुपये, 2.13 लाख रुपये और 2.12 लाख रुपये है। येज्दी लाइनअप में शामिल येज्दी स्क्रैम्बलर, येज्दी एडवेंचर और रोडस्टर की कीमत क्रमश: 2.12 लाख रुपये, 2.18 लाख रुपये और 2.07 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

बाइक अपडेट 

ग्राहकों को मिलेंगी अपडेटेड बाइक्स 

जानकारी के मुताबिक, दोपहिया वाहन निर्माता ने शहर में अधिक उपयोगी बनाने के लिए बाइक्स में कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट किए हैं। इनमें थोड़े बड़े और अपडेटेड इलेक्ट्रोनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) और अपडेटेड एग्जॉस्ट दिया गया है। इसके साथ अपडेट में परिष्कृत लो-एंड पावर के लिए एक नया रियर स्प्रोकेट शामिल किया है। इसके अलावा, पूरी लाइनअप में मानक के रूप में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है और ग्राहकों को चुनने के लिए कुछ नए रंग विकल्प भी हैं।