जावा-येज्दी बाइक्स पर फ्री पा सकते हैं एक महीने का पेट्रोल, कब तक है ऑफर?
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली दोपहिया वाहन निर्माता क्लासिक लीजेंड्स 'कीप राइडिंग' पहल के तहत ग्राहकों को जावा, येज्दी बाइक्स की खरीद पर पहले महीने फ्री फ्यूल दे रही है।
यह ऑफर केवल नई जावा 42 या येज्दी रोडस्टर की खरीद पर 31 दिसंबर तक लागू है।
इसके अलावा, ग्राहक इस महीने इन बाइक्स के चुनिंदा वेरिएंट की खरीद पर एक्सचेंज बोनस, एक्सटेंडेड वारंटी का भी फायदा उठा सकते हैं।
छूट ऑफर
ये भी मिल रही छूट
बाइक निर्माता इस महीने जावा 42 या येज्दी रोडस्टर की खरीद पर 30,000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ की भी पेशकश कर रही है।
इसमें चुनिंदा राइडिंग गियर और टूरिंग एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत की छूट, 4 साल या 50,000 किलोमीटर की मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
जावा-येज्दी मोटरसाइकिल 1,888 रुपये से शुरू होने वाली कम EMI पर भी बाइक खरीदने का मौका दे रही है।
स्टॉक क्लियरेंस
स्टॉक खत्म करने के लिए दी जा रही छूट
2023 खत्म होने जा रहा है और इसी को देखते हुए ज्यादातर दोपहिया वाहन और कार निर्माता कंपनियां स्टॉक क्लियरेंस के लिए दिसंबर में अपने वाहनों पर आकर्षक छूट दे रही हैं।
इसी को देखते हुए ही क्लासिक लीजेंड्स भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर दे रही है।
बता दें, भारत में जावा ब्रांड के तहत जावा, जावा 42, 42 बॉबर और पेराक की बिक्री करती है, जबकि येज्दी लाइनअप में रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर शामिल हैं।