जावा और यज्दी बाइक रेंज को किया अपडेट, कीमतों में हुआ इजाफा
महिंद्रा एंड महिंद्रा के सवामित्व वाली कंपनी क्लासिक लेजेंड्स ने बाइक्स की जावा और येज्दी रेंज को नए BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट कर दिया है। इन बाइक्स को OBD2 नियमों का पालन के लिए अपग्रेड करने के साथ नई तकनीकों से लैस किया है। बदलावों के साथ इन माॅडल्स की कीमतों में 0.8-2 फीसदी का इजाफा भी हुआ है। इसके अलावा कंपनी ने किसी भी बाइक में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है।
बाइक्स में ये मिलता है बदलाव
जावा बाइक रेंज में 42 स्पोर्ट्स स्ट्राइप, 42 बॉबर और पेराक शामिल हैं। इन बाइक्स् में अब एक बड़ी थ्रॉटल बॉडी, एग्जॉस्ट पोर्ट और अपडेटेड डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है। कंपनी ने एग्जॉस्ट मफलर को भी रिडिजाइन किया है। येज्दी रोडस्टर, एडवेंचर और स्क्रैंबलर में भी ऐसे भी बदलाव किए गए हैं। जावा बाइक्स की कीमत 1.96 लाख रुपये और येज्दी बाइक रेंज की कीमत 2.10 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।