
जावा 42 अपडेटेड बाइक तीन रंगों में होगी उपलब्ध, जानिये कितनी होगी कीमत
क्या है खबर?
क्लासिक लेजेंड्स ने जावा सहित अपनी पूरी बाइक लाइनअप को OBD-2 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया है।
कंपनी ने जावा 42 बाइक को अपडेट करते हुए तीन रंग विकल्पों-ओरियन रेड, सीरियस व्हाइट और ऑलस्टार ब्लैक में उपलब्ध कराया है।
बाइक पहले जैसे ब्लैक-आउट रेट्रो-स्टाइल डिजाइन में आती है।
जावा ने इसके इंजन को थोड़ा बदला है, जो अब एक बड़ी थ्रॉटल बॉडी, एग्जॉस्ट पोर्ट के साथ रीमैप्ड फ्यूलिंग और कम NVH लेवल के साथ आता है।
इंजन
ऑलस्टार ब्लैक रंग में जावा 42 की ज्यादा है कीमत
जावा 42 में 294.72cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 26.95bhp की पावर और 26.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक में एक स्लिपर, असिस्ट क्लच स्टैंडर्ड और एक ट्वीक्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
इसमें हैजर्ड लाइट्स के साथ नया मफलर लगाया गया है।
ओरियन रेड, सीरियस व्हाइट कलर में इसकी कीमत 1.96 लाख रुपये और ऑलस्टार ब्लैक में 1.97 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।
भारत में यह बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से मुकाबला करती है।