
जावा 42 बॉबर का रेड शीन वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने भारत में 'ऑल यू कैन स्ट्रीट फेस्टिवल' में जावा 42 बॉबर का रेड शीन वर्जन लॉन्च किया है। यह ब्लैक मिरर वर्जन के साथ टॉप-स्पेक वेरिएंट है।
नई पेंट स्कीम के साथ इसमें ड्यूल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और फ्यूल टैंक है, जिसका ऊपरी आधा हिस्सा क्रोम फिनिश में और निचला हिस्सा मैटेलिक रेड में है।
बाकी हिस्सा अन्य वेरिएंट की तरह ही ब्लैक-आउट है और टैंक के शीर्ष पर पहले के समान काली पट्टी मिलती है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है 42 बाॅबर
नई पेंट स्कीम और अलॉय व्हील के अलावा 42 बॉबर में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले के समान टू-स्टेप एडजस्टेबल सीट, फुल LED लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।
इसके अलावा इस दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दी गई हैं।
इस लेटेस्ट बाइक में ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।
कीमत
इतनी है बॉबर बाइक की कीमत
जावा 42 बॉबर रेड शीन एडिशन में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 29.51bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा भी है।
रेड शीन वेरिएंट की कीमत 2.29 लाख रुपये है। इस बॉबर बाइक का किफायती वेरिएंट जावा पेराक है, जिसकी कीमत 2.13 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
यह आगामी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला करेगी।