Page Loader
जगुआर लैंड रोवर इलेक्ट्रिक कारों को लेकर अपनी योजना पर अटल, जानिए क्या कहा 
जगुआर लैंड रोवर 2030 तक पेट्रोल-डीजल कारों का उत्पादन बंद कर देगी (तस्वीर: लैंड रोवर)

जगुआर लैंड रोवर इलेक्ट्रिक कारों को लेकर अपनी योजना पर अटल, जानिए क्या कहा 

Jul 26, 2023
12:24 pm

क्या है खबर?

2030 तक पेट्रोल और डीजल कारों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर ब्रिटिश सरकार के ढुलमुल रवैये के बावजूद जगुआर लैंड रोवर (JLR) इलेक्ट्रिक कारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है। कंपनी हर हाल में 2030 के बाद केवल इलेक्ट्रिक कारों की ही बिक्री करेगी। कार निर्माता ने कहा है कि भले ही सरकार नई पेट्रोल और डीजल कारों पर रोक लगाने में देरी कर रही हो, लेकिन उनकी योजना में कोई बदलाव नहीं आएगा।

बयान 

सरकार के रवैये के बाद आया कंपनी का बयान 

ब्रिटेन के कुछ राजनेताओं और ऑटोमोबाइल उद्यमियों ने सरकार को पेट्रोल-डीजल कारों पर प्रतिबंध की सीमा को 2030 से आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इसके समर्थन में नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर JLR के CEO एड्रियन मार्डेल ने कहा, "इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की कंपनी की योजना अपरिवर्तित रहेगी।" बता दें, इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए JLR के मालिकाना हक वाला टाटा समूह ब्रिटेन में गीगाफैक्ट्री लगाने जा रहा है।