Page Loader
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल वाहनों पर अतिरिक्त ग्रीन टैक्स लगाने की मांग 
SMEV ने ICE दोपहिया वाहनों पर ग्रीन टैक्स बढ़ाने की मांग की है

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल वाहनों पर अतिरिक्त ग्रीन टैक्स लगाने की मांग 

Jun 06, 2023
01:32 pm

क्या है खबर?

सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) ने सरकार से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने और प्रदूषण को कम करने के लिए ICE दोपहिया वाहनों पर अतिरिक्त ग्रीन टैक्स लगाने की मांग की है। एसोसिएशन के अनुसार, टैक्स में यह वृद्धि इस महीने से सब्सिडी में की गई कटौती से EV की बिक्री में आई गिरावट को देखते हुए जरूरी है। इससे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर फिर से पहले जितनी सब्सिडी दी जा सकेगी।

बयान 

SMEV ने कहा- कई समस्याओं से जूझ रहा है EV क्षेत्र 

SMEV के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, "यह समय है कि EV क्षेत्र को ICE वाहनों के बराबर प्रतिस्पर्धा करने का मौका दिया जाए। हम एक उद्योग के रूप में इसके प्रति जागरूकता और EV को अपनाने के मुद्दों से निपट रहे हैं।" उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ी समस्या इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत है। ग्रीन टैक्स में वृद्धि न केवल EV और ICE को समान स्तर पर लाएगी, बल्कि कंपनियों को प्रोत्साहित करेगी।