Page Loader
ISUZU Hi-लैंडर पिकअप, आकर्षक लुक के अलावा और क्या हैं इसकी खूबियां
ISUZU Hi-लैंडर

ISUZU Hi-लैंडर पिकअप, आकर्षक लुक के अलावा और क्या हैं इसकी खूबियां

लेखन अभिषेक
Jul 25, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय ऑटो बाजार में फिलहाल पिकअप ट्रक की मार्केट शुरुआती दौर में चल रही है, लेकिन इस मामले में ISUZU को वाहन बाजार में पिकअप के प्रति क्रेज बढ़ाने का श्रेय दिया जा सकता है। अब ISUZU पिकअप ट्रक सेगमेंट का भारतीय वाहन बाजार में और अधिक विस्तार करने की ओर अग्रसर है और अपनी नई किफायती पिकअप Hi-लैंडर के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। तो आइये जानते हैं इस पिकअप के बारे में।

एक्सटीरियर

बेहद आकर्षक लुक

ISUZU Hi-लैंडर पिकअप को रग्ड स्टाइलिंग थीम लुक दिया गया है। ISUZU की इस पिकअप को V-Cross की तुलना में बेहद ही अलग लुक दिया गया है। इसके सामने के हिस्से में कई ब्लैक क्लेडिंग के साथ ग्रे ग्रिल लगाई गई है। इसके अलावा इसमें बेसिक हाइलोजन हेडलैंप्स और प्लास्टिक कवर के साथ 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही इसमें क्रूम टेललाइट हैंडल दिया गया है, जो इसके लुक को आकर्षक बनाता है।

जानकारी

सुरक्षा और अन्य सुविधाएं

इसमें ड्राइवर हाइट अडजेस्टबल सीट, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, कप होल्डर्स, रियर पार्किंग सेंसर और अडजेस्टबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें दो एररबैग्स के साथ ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट की सुविधा मौजूद है।

इंटीरियर

ड्यूरेबल मटेरियल से निर्मित केबिन

इसके केबिन में ग्रे कलर से फिनिश्ड अपहोलस्ट्री और मैनुअल कंट्रोल एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। हालांकि इसमें ऑडियो सिस्टम और टचस्क्रीन पैनल की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके अलावा इसके केबिन में ट्विन ग्लव्स बॉक्सेस के साथ प्रैक्टिकल टच की सुविधा वाला वेल फिनिश्ड ड्यूरेबल मटेरियल जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। केबिन के पिछले हिस्से की सीटों के लिए भी जगह का ध्यान रखा गया है, और आरामदायक बनाया गया है।

जानकारी

बेहतर परफॉर्मेंस वाला इंजन

HI-लैंडर में BS-6 क्षमता वाला 1.9 लीटर डीजल इंजन है, जो 163 हॉर्सपावर से 360Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मौजूद है। इसे 4-व्हील ड्राइव सिस्टम और लैडर फ्रेम चेचिस से बेहतर ऑफ रोड ड्राइव और ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

जानकारी

ओवरऑल रिव्यू

ISUZU की Hi-लैंडर पिकअप में कई बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की गई है। यह उनके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है जो एक पिकअप में बेहतर सुविधाओं के साथ शानदार ऑफ रोड ड्राइव चाहते हैं। इसके साथ ही यह आपको एक SUV के तौर पर भी बढ़िया विकल्प देती है। 4-व्हील ड्राइव सिस्टम और अन्य तकनीकी सुविधाएं इसे अन्य पिकअप वाहनों से अलग बनाती हैं। आप इसे 16.98 रुपये की शुरुआती कीमत पर अपना बना सकते हैं।