हुंडई एक्सटर बनाम निसान मैग्नाइट: 6 लाख की कीमत में कौन-सी कार है पैसा वसूल?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने इस महीने अपनी एक्सटर SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर ग्राहकों को एंट्री-लेवल SUV सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प दिया है। इस गाड़ी को मात्र 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। देश में यह निसान मैग्नाइट को टक्कर देने में सक्षम है। अगर आप भी इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यहां जानिए कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर विकल्प होगी।
हुंडई एक्सटर को मिला है बेहतर लुक
हुंडई एक्सटर में H-आकार के DRLs, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और नई ग्रिल दी गई है। साइड प्रोफाइल में डायमंड-कट अलॉय व्हील और साइड क्लैडिंग मिलती है। इसके पिछले हिस्से में बोल्ड इंटरकनेक्टिंग बार और LED टेललाइट्स उपलब्ध हैं। निसान मैग्नाइट में क्रोम सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, फ्रंट बंपर पर एक स्किड प्लेट, स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, बंपर-माउंटेड L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ओआरवीएम और 16-इंच डिजाइनर अलॉय व्हील हैं।
हुंडई एक्सटर में है पावरफुल इंजन
नई एक्सटर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 81.86bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वेरिएंट का विकल्प भी है, जो 68bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। निसान मैग्नाइट को पावर देने के लिए इसमें 1.0-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71hp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों गाड़ियों में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हुंडई एक्सटर और निसान मैग्नाइट में कई एयरबैग, 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमांडर स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं। साथ ही इनमें इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा सुविधाओं में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, TPMS (हाईलाइन) शामिल है। इन दोनों गाड़ियों में ब्लैक-आउट केबिन के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। साथ ही इनमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर?
भारतीय बाजार में हुंडई एक्सटर के बेस ट्रिम की कीमत 5.99 लाख रुपये और इसके टॉप स्पेक की कीमत 9.32 लाख रुपये रखी गई है। वहीं निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 6.01 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.02 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। भले ही निसान मैग्नाइट एक दमदार गाड़ी है और इसे मस्कुलर लुक मिला है, लेकिन अधिक सुरक्षित, थोड़ी किफायती और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट लेटेस्ट कार एक्सटर को जाता है।