टाटा अविन्या की कीमत को लेकर मिले संकेत, जानिए कितनी होगी
क्या है खबर?
टेस्ला के भारत में आने से पहले भारतीय कार निर्माताओं ने उससे मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है। टाटा मोटर्स टेस्ला की मॉडल 3 को टक्कर देने के लिए अविन्या सीरीज कार को लाने की योजना बना रही है।
अब इसकी कीमत को लेकर संकेत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि यह एलन मस्क की EV से किफायती होगी।
कंपनी का कहना है कि अविन्या में अगली जनरेशन की सामग्री और कुशल इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट शामिल हैं।
लॉन्च टाइमलान
कब दस्तक देगी अविन्या?
5-सीटर अविन्या को पहली बार अप्रैल, 2022 में पेश किया गया था और यह टाटा के 'जेन 3 आर्किटेक्चर' पर आधारित है।
मनीकंट्रोल से बातचीत में टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने इसकी कीमत का संकेत देने से इनकार किया है।
उन्होंने कहा, "अविन्या सीरीज के तहत पहला वाहन वित्त वर्ष 2027 में आने की उम्मीद है। हमने इसकी कीमत पर कुछ भी संकेत नहीं दिया है। हम आम तौर पर लॉन्च के समय इसके बारे में बात करते हैं।"
खासियत
इन खासियतों के साथ आएगी अविन्या
टाटा मोटर्स का दावा है कि अविन्या का आर्किटेक्चर एडवांस वॉटरप्रूफिंग और धूल से संरक्षण के साथ-साथ उच्च संरचनात्मक सुरक्षा को प्राथमिकता देती है।
बैटरी तकनीक अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे 30 मिनट से कम समय में 500 किलोमीटर की न्यूनतम दूरी तय की जा सकती है।
इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 25 लाख रुपये हो सकती है, जबकि टेस्ला की मॉडल 3 की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।