Page Loader
निसान के मुख्य परिचालन अधिकारी पद से हटेंगे भारतीय मूल के अश्विनी गुप्ता 
निसान मोटर में अश्विनी गुप्ता ने 2019 से COO के तौर पर कार्यभार संभाला था (तस्वीर: ट्विटर@ValleyTuning)

निसान के मुख्य परिचालन अधिकारी पद से हटेंगे भारतीय मूल के अश्विनी गुप्ता 

Jun 16, 2023
09:48 am

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता निसान मोटर में मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) के पद पर तैनात भारतीय मूल के अश्विनी गुप्ता 27 जून को अपना पद छोड़ रहे हैं। निसान ने शुक्रवार को बताया कि बोर्ड में उनका कार्यकाल शेयरधारकों की वार्षिक बैठक में खत्म हो जाएगा। पिछले महीने ही कंपनी ने कहा था कि दिसंबर, 2019 में COO के तौर पर कार्यभार संभालने वाले गुप्ता को बोर्ड में दोबारा नियुक्त नहीं किया जाएगा।

कारण 

27 जून को होगी नई टीम की घोषणा 

निसान ने गुप्ता के हटने के पीछे का कारण उजागर नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह कंपनी के भीतर चल रही उठा-पटक का नतीजा है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, निसान की ऑडिट कमेटी के प्रमुख ने गुप्ता को लेकर कई शिकायत पेश की है, जिसके बाद वह पद छोड़ने पर सहमत हुए। बता दें, जापान की कंपनी ने नए COO के साथ उनकी टीम की घोषणा 27 जून को ही करेगी।