भारत में दूसरी तिमाही में इंडियन मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी तीन नई बाइक्स
क्या है खबर?
अमेरिकी की सबसे पुरानी और दिग्गज बाइक कंपनियों में से एक इंडियन मोटरसाइकिल ने बताया कि वह अपनी चीफ लाइप अप की बाइक्स को इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में देश में लॉन्च करने वाली है।
इस चीफ रेंज में तीन बाइक्स- चीफ, चीफ बॉबर और सुपर चीफ शामिल हैं।
काफी लंबे समय से कंपनी ने भारत में कोई भी बाइक लॉन्च नहीं की है और अब वह एक साथ तीन नए मॉडल्स उतारने वाली है।
डिजाइन
बाहर से दिखने में ऐसी होंगी बाइक्स
बता दें कि कंपनी की आने वाली बाइक्स को स्टील ट्यूब फ्रेम पर बनाया जाएगा।
इन बाइक्स में लंबे हैंडल बार, एक सर्कुलर LED हेडलैंप, ढलान वाला ईंधन टैंक, एक बॉबड रियर फेंडर और डुअल एग्जॉस्ट पाइप्स लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही 2021 इंडियन चीफ सीरीज की तीनों बाइक्स में एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायर स्पोक पहिये लगे होंगे।
इन बाइक्स का वजन 300 किलोग्राम से अधिक होगा।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए मिलेंगे कई फीचर्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी इस सीरीज की तीनों बाइक्स में कई सेफ्टी फीचर्स भी देगी।
बता दें कि इन बाइक्स में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और क्रूज कंट्रोल सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे होंगे।
इसके अलावा बाइक्स के आगे वाले पहिये पर 46mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे वाले पहिये पर 94mm की मोनोशॉक यूनिट लगाई जाएगी।
इंजन
बाइक्स में दिया जाएगा दमदार इंजन
सुरक्षा के लिए दिए गए फीचर्स और डिजाइन के अलावा कंपनी की इस सीरीज की तीनों बाइक्स में दिए जाने वाले इंजन्स की बात करें तो इनमें 1,811cc का थंडरस्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा।
यह 150Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। साथ ही छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
इतना ही नहीं, इन बाइक्स में तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, टूर और कीलेस स्टार्ट फीचर दिया जाएगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने इन बाइक्स की लॉन्चिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। इसी तरह इनकी कीमत को लेकर भी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, खबरों के अनुसार इन्हें 22 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।