कावासाकी निंजा ZX-25R बाइक की पहली यूनिट भारत पहुंची, कीमत 5 लाख से ज्यादा
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने कुछ महीने पहले नई कावासाकी निंजा ZX-25R बाइक इंडोनेशिया में लॉन्च की थी। अब इस बाइक की पहली यूनिट भारत आ गई है। इसे इंडोनिशिया से कोलकाता आयात किया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। निंजा ZX-25R में 249.8cc का इंजन दिया गया है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है कावासाकी निंजा ZX-25R का लुक?
कावासाकी निंजा ZX-25R काफी हद तक देश में उपलब्ध निंजा 400 जैसी ही दिखती है। बाइक का वजन 182 किलोग्राम है। इसमें मस्कुलर 15-लीटर का फ्यूल टैंक, अपराइट विंडस्क्रीन, डुअल LED हेडलाइट्स, फुल-फेयरिंग, एक राइडर-ओनली सैडल, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, क्लिप-ऑन हैंडलबार और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं। स्पोर्ट्स बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल उपलब्ध है। साथ ही इसमें 17 इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स भी है।
249.8cc इंजन के साथ आती है कावासाकी निंजा ZX-25R
कावासाकी निंजा ZX-25R में 249.8cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 16-वाल्व, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 51hp की अधिकतम पावर और 22.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 187 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
डुअल चैनल ABS के साथ आती है कावासाकी निंजा ZX-25R
राइडर की सुरक्षा के लिए कावासाकी निंजा ZX-25R में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें सामने की ओर 37mm इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ बैक-लिंक, गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट भी है। निंजा ZX-25R को खास ट्रैक पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है।
क्या है कावासाकी निंजा ZX-25R की कीमत?
कावासाकी निंजा ZX-25R को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। हालांकि, इसे आयत किया जा सकता है। वर्तमान में इंडोनेशिया में इसकी शुरूआती कीमत लगभग 5.54 लाख रुपये है। वहीं, इसके ABS SE मॉडल की कीमत 6.65 लाख रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में कावासाकी ने भारत में अपनी KX250 बाइक के 2023 वेरिएंट को लॉन्च किया है। हालांकि, यह बाइक रोड लीगल नहीं है और इसे केवल ट्रैक पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है अपडेटेड मॉडल केवल लाइम ग्रीन कलर स्कीम में उपलब्ध है। इसे कंप्लिटली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिए भारतीय बाजार में आयात किया जाएगा। इस बाइक में 249cc फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।