भारतीय सेना की पुरानी जिप्सी को बनाया गया इलेक्ट्रिक व्हीकल, कमांडर कॉन्फ्रेंस में हुई प्रदर्शित
भारतीय सेना ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और स्टार्टअप टैडपोल EV के साथ मिलकर पुरानी मिलिट्री जिप्सियों को इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में तैयार किया है। इन रेट्रोफिटेड इलेक्ट्रिक जिप्सियों को सेना कमांडरों के चल रहे सम्मेलन में प्रदर्शित किया गया है। इसमें पुरानी जिप्सी के इंजन और सस्पेंशन में बदलाव किया गया है। सफेद और हरे रंग में तैयार की गई इस जिप्सी में बैटरी पैक और मोटर के साथ 3 तरह के ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
भारतीय सेना का भरोसेमंद वाहन रहा है जिप्सी
मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार जिप्सी भारतीय सेना का सबसे भरोसेमंद साथी रही है। हर तरह के रास्ते और हर परिस्थित में जिप्सी सेना के लिए एक मात्र विकल्प रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना में हजारों की संख्या में जिप्सियों का इस्तेमाल होता है और इन्हें लाइट ट्रूप कैरियर्स, पेट्रोलिंग व्हीकल्स, कॉम्बैट एप्लिकेशन के तौर पर काम में लिया जाता है। अब जिप्सी पुरानी होने के कारण इसके दूसरे विकल्प तलाशे जा रहे हैं।