जल्द आ रही भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार अजानी, सिंगल चार्ज में चलेगी 700 किमी
क्या है खबर?
मीन मेटल मोटर्स (MMM) भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार अजानी पेश करने जा रही है।
यह कार इलेक्ट्रिक सुपरकारों को दो सेकंड के भीतर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड और 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ टक्कर देने में सक्षम होगी।
कारएंडबाइक में छपी एक रिपोर्ट के माध्यम से इस कार के फीचर्स के बारे में विस्तार से पता चलता है।
आइये, जानते हैं भारत की इस इलेक्ट्रिक सुपरकार के बारे में।
लुक
शानदार है कार का लुक
अजानी इलेक्ट्रिक सुपरकार के बाहरी लुक और डिजाइन की बात करें तो यह मैक्लैरेन सुपरकार्स से प्रेरित दिखती है, जो एक दो-दरवाजे वाले कूपे की तरह दिखता है।
सामने की प्रोफाइल पूरी तरह से ढके हुए पैनल के साथ चिकना और आक्रामक दिखता है, साथ ही एक एयरोडायनामिक प्रोफाइल को सपोर्ट करता है।
मिड इंजन वाली इस सुपरकार में बाहर की तरफ लगी LED हेडलैम्प्स हैं। साथ ही इसके छत के दोनो साइड पर उभार और फ्लेयर्ड व्हील आर्च है।
रेंज
350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
अजानी इलेक्ट्रिक सुपरकार में लगभग 986bhp की इलेक्ट्रिक मोटस मिलेगी और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज लगभग 550 से 700 किमी होगी।
कंपनी का दावा है कि अज़ानी 350 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दो सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसका पहला इंजीनियर प्रोटोटाइप 2022 की दूसरी छमाही तक भारत में आएगा।
जानकारी
कई पार्टनर के साथ काम कर रही कंपनी
भारत की पहली सुपरकार स्टार्ट-अप कंपनी मीन मेटल मोटर्स वर्तमान में अपनी 22 सदस्यीय टीम के साथ काम कर रही है। ये इंग्लैंड, जर्मनी और अमेरिका के तकनीकी भागीदारों के साथ रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डिजाइन, एरो डायनामिक्स और इंजीनियरिंग पर काम कर रहे हैं।
जानकारी
क्या कहा कंपनी ने?
निर्माता का यह भी दावा है कि यह इलेक्ट्रिक सुपरकार माइक्रो सुविधाओं पर बनाई जाएगी, जो पारंपरिक ऑटोमोबाइल निर्माण सुविधा की लागत के पांचवें हिस्से से भी कम होगी।
नई परियोजना का उद्देश्य पश्चिमी इलेक्ट्रिक इकोसिस्टम और भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन विकास बाजार के बीच तकनीकी अंतर को कम करना है।
स्टार्टअप का लक्ष्य 2030 तक 34 मिलियन EV के साथ 750 बिलियन डॉलर से अधिक के मार्केट सेगमेंट में शामिल होना है।
जानकारी
ये हो सकती है संभावित कीमत
मीन मेटल मोटर्स की सुपरकार की कीमत का खुलासा होना बाकी है। लेकिन उम्मीद है कि बाजार में यह लगभग 120,000 डॉलर यानी लगभग 89 लाख रुपये के साथ लॉन्च होगी। कंपनी का उद्देश्य ऐसा इको-सिस्टम बनाना है जो विद्युतीकरण को बढ़ाने में मदद करें।