
टाटा नेक्सन से लेकर बोलेरो निओ तक, भारत में उपलब्ध इन SUVs को मिलेगा अपडेट
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में SUVs की सबसे अधिक मांग चल रही है। हर महीने इनकी हजारों यूनिट्स की बिक्री होती है। यही वजह है कि ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां भी यहां कई नए मॉडल लॉन्च करती रहती हैं।
आज हम आपके लिए उन बेहतरीन गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आये हैं जिन्हें आने वाले कुछ महीनों में अपडेट किया जा सकता है।
इस लिस्ट में टाटा नेक्सन से लेकर बोलेरो निओ तक गाड़ियां शामिल हैं।
#1
टाटा नेक्सन: कीमत 9 लाख रुपये
टाटा मोटर्स इस समय अपनी टाटा नेक्सन SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर स्टीकर के साथ टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है।
नेक्सन में पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है।
सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
#2
हुंडई क्रेटा: कीमत करीब 10 लाख रुपये
हुंडई इस समय अपनी हुंडई क्रेटा SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपनी की सबसे बड़ी लॉन्चिंग होगी।
आने वाली नई क्रेटा को एशियन NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी मिली है। भारत में उपलब्ध मौजूदा क्रेटा को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में केवल 3-स्टार रेटिंग ही मिली थी।
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है।
#3
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट: कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ भारत में अपनी किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। हाल में सामने आई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन स्पोर्टियर टॉप-स्पेक GT लाइनअप जैसा होगा।
कंपनी इसमें सिग्नेचर स्टाइल टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल दे रही है। इसके अलावा नए डिजाइन का LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। यह कार अपडेटेड ADAS फीचर से लैस होगी।
#4
महिंद्रा बोलेरो निओ प्लस: कीमत करीब 10 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी बोलेरो निओ SUV को नए प्लस वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नए निओ प्लस वेरिएंट को नए 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 7-सीटर और 9-सीटर केबिन के विकल्प में लॉन्च करेगी।
इस गाड़ी का डिजाइन महिंद्रा TUV00 के समान है। इसमें तराशा हुआ हुड, क्रोम के साथ ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। इसे दिसंबर 2023 तक लॉन्च किया जायेगा।
#5
टोयोटा फॉर्च्यूनर: कीमत करीब 45 लाख रुपये
टोयोटा अपनी सबसे लोकप्रिय SUV फॉर्च्यूनर को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी इसे साल के अंत में लॉन्च करेगी। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में एक आकर्षक हुड, सामने की तरफ बड़ी ग्रिल, नए बम्पर स्पॉयलर और नए LED हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं।
कार में माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन 1GD-FTV तकनीक के साथ 2.8-लीटर का इंजन मिलेगा। इसमें इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) मिलने की संभावना है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ बड़ा ड्यूल-टोन 7-सीटर केबिन दिया गया है।