
सुजुकी फ्रोंक्स को JNCAP क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग, गुजरात प्लांट में हुआ निर्माण
क्या है खबर?
भारत में निर्मित मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (JNCAP) क्रैश टेस्ट में 193.8 में से 163.75 अंक हासिल करते हुए 4-स्टार रेटिंग प्राप्त की है।
निवारक सुरक्षा प्रदर्शन में क्रॉसओवर ने 85.8 में से 79.42 अंक प्राप्त किए, जबकि टक्कर सुरक्षा प्रदर्शन में 100 में से 76.33 अंक प्राप्त किए।
पैदल यात्री सुरक्षा, साइड टक्कर, लेन प्रस्थान रोकथाम सिस्टम, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और फुल-रैप फ्रंटल टक्कर परीक्षण में 5 में से 5 स्कोर हासिल किए।
सेफ्टी फीचर
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है सुजुकी फ्रोंक्स
मेड इन इंडिया सुजुकी फ्रोंक्स को जापान में अक्टूबर, 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसमें भारतीय मॉडल की तुलना में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है।
इसके अलावा यह 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज से भी लैस है।
भारतीय मॉडल को अभी तक ग्लोबल NCAP या भारत NCAP के तहत क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है। इस कारण इसकी सुरक्षा रेटिंग अभी तक सामने नहीं आई है।
पावरट्रेन
जापानी-स्पेक में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
जापान सुजुकी फ्रोंक्स में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप मिलता है।
दूसरी तरफ भारतीय मॉडल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। भारत में इसकी कीमत 7.54 लाख से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
जापानी फ्रोंक्स का निर्माण गुजरात के साणंद में सुजुकी मोटर ग्रुप की फैक्ट्री में किया गया है और इसका बेस मारुति सुजुकी बलेनो से ही लिया गया है।