अक्टूबर में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकी ये कारें, टॉप पर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट
अक्टूबर में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी बिक्री में इजाफा किया है। फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट के साथ-साथ अन्य कई ऑफर्स देने से कंपनियों को फायदा हुआ है। अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में उन कारों का नाम शामिल है, जिन्होंने सितंबर में भी अच्छी बिक्री दर्ज की थी। सितंबर की तरह पिछले महीने भी मारुति सुजुकी की कारों की अधिक बिक्री हुई। यहां अक्टूबर में भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में जानें।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने हासिल किया पहला स्थान
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट ने बिक्री के मामले में अक्टूबर से सितंबर माह में 10 प्रतिशत की वृद्धि की है। ऐसा कर यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। मारुति ने स्विफ्ट की 24,589 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल अक्टूबर माह की तुलना में 28 प्रतिशत से अधिक है। बता दें कि भारत में सितंबर माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप पांच कारों में मारुति सुजुकी की कारों का नाम शामिल था।
टॉप पांच में शामिल हैं मारुति सुजुकी की ये कारें
सितंबर की तरह पिछले महीने भी मारुति सुजुकी की पांच कारों ने अपनी जगह बनाए रखी है। सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप पांच कारों की लिस्ट में स्विफ्ट के बाद दूसरे नंबर पर बलेनो, तीसरे पर वैगन आर, चौथे पर ऑल्टो और पांचवें पर डिजायर का नाम है। बलेनो की 21,971, वैगन आर की 18,703, ऑल्टो की 17,850 और डिजायर की 17,675 यूनिट्स बिकी हैं। ऑल्टो की बिक्री में पिछले महीने थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।
डिजायर की बिक्री में हुआ इजाफा
जहां मारुति ऑल्टो की बिक्री में मामूली गिरावट आई। वहीं पांचवें नंबर पर रही मारुति की सेडान डिजायर ने सितंबर की अपेक्षा अक्टूबर माह में अपनी बिक्री के आंकड़ों में सुधार किया है। हालांकि, इन आंकड़ों की तुलना अगर पिछले साल अक्टूबर में हुई बिक्री से की जाए तो इस साल कंपनी ने लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इसके बावजूद पिछले महीने सबसे ज्यादा कारें मारुति की बिकी हैं।
छठे नंबर पर रही क्रेटा
इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई की SUV क्रेटा है। क्रेटा की अक्टूबर में 14,000 से अधिक यूनिट्स बिकी थीं। यह आंकड़ा सितंबर की तुलना में 13 प्रतिशत से अधिक था। वहीं पिछले साल अक्टूबर की तुलना में कंपनी ने बिक्री में 92 प्रतिशत की वृद्धि की। इसके साथ ही पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में क्रेटा ने साल दर साल आधार पर सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है।
ग्रैंड i10 निओस है सातवें स्थान पर
क्रेटा के अलावा हुंडई की एक और कार ग्रैंड i10 निओस ने अक्टूबर में 14,003 यूनिट्स की बिक्री की है। ऐसा कर वह टॉप 10 की लिस्ट में सातवें नंबर पर है। अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में मारुति की ईको भी है। सितंबर की अपेक्षा मारुति ईको ने अक्टूबर में बिक्री में 18 प्रतिशत का इजाफा किया है। इसकी 13,303 यूनिट्स बिकी हैं और यह आठवें स्थान पर है।
10वें स्थान पर है किआ सोनेट
बता दें कि सितंबर में अर्टिगा की 9,982 यूनिट्स बिकी थीं। अक्टूबर में इसकी 12,087 यूनिट्स बिकी और यह नौवें स्थान पर थी। इसने मारुति की लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा और किआ की हाल ही में लॉन्च हुई सोनेट को पीछे छोड़ दिया। लॉन्च के महीने में किआ सोनेट की 9,266 यूनिट्स और अक्टूबर में इसकी 11,721 यूनिट्स बिकी। इसके बावजूद वह अक्टूबर में बिकने वाली सबसे ज्यादा कारों की लिस्ट में 10वें स्थान पर है।