भारत में किआ सेल्टोस का दिख रहा जलवा, महज 14 महीनों में बिकी 1.25 लाख यूनिट्स
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में किआ मोटर्स की पहली SUV सेल्टोस को काफी पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि वह बिक्री के मामले में कई रिकॉर्ड बना रही है।
किआ ने लॉन्च के मजह 14 महीनों के अंदर सेल्टोस की 1.25 लाख यूनिट्स भारतीय बाजार में बेची हैं।
शानदार फीचर्स के चलते ग्राहकों पर इसका जादू देखने को मिल रहा है।
कंपनी ने इसे भारत में कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
जानकारी
अगस्त में बिक्री में हुआ इजाफा
बता दें कि अगस्त में इसकी बिक्री में काफी इजाफा हुआ था। यह मार्च से लेकर अगस्त तक, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी।
लॉन्च होने के केवल 11 महीनों के भीतर ही किआ सेल्टोस की लगभग 98,000 कारें बिक गईं थी।
कंपनी ने इसी साल जून में इसे अपडेट कर 10 नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया था।
वहीं इसके GTK और GTX DCT वेरिएंट्स को कंपनी ने बंद कर दिया है।
स्पेशल एडिशन
त्योहार से पहले लॉन्च किया स्पेशल एडिशन
कंपनी ने भारत में ठीक त्योहारों से पहले इसका एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किया ताकि इसकी बिक्री में बढ़ोतरी हो सके।
इस स्पेशल एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ-साथ अन्य कई नए फीचर्स आए हैं।
इसके 1.5 मैनुअल ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल वेरिएंट की शरुआती कीमत 13.75 लाख रुपये और 1.5 पेट्रोल CVT ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये है।
वहीं इसके 1.5 डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.85 लाख रुपये है।
किआ सेल्टोस
किआ सेल्टोस कई फीचर्स से है लैस
अगस्त, 2019 में सेल्टोस को सात रंगों में लॉन्च किया गया था।
अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके सेंटर कंसोल में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सात इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल भा लगया गया है।
इसमें 1,497cc का इंजन दिया गया है, जो 138bhp की पावर जनरेट करता है।
यह 20.8 किलोमीटर प्रति लाटर का माइलेज देती है।
इसके केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
जानकारी
क्या है कीमत?
किआ सेल्टोस के बेस मॉडल की कीमत 9.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कीमत और फीचर्स के मामले में यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
ऑफर
त्योहारी सीजन में कंपनी देर रही ऑफर
किआ अपनी बिक्री में बढ़ावा करने के लिए इस त्योहारी सीजन ऑफर दे रही है।
कंपनी इस समय अपनी कार्विनल पर 2.5 लाख रुपये का तगड़ा बेनिफिट दे रही है। यह ऑफर 31 नवंबर तक के लिए मान्य है।
बता दें कि प्रीमियम और प्रेस्टिज वेरिएंट्स पर 2.5 लाख रुपये और लीमोजीन वेरिएंट पर 1.92 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है।
इसका 2.2 का लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 202bhp की पावर और 441nm टॉर्क देता है।