आइकॉनिक स्कूटर: हीरो डुएट आते ही बन गया था लोकप्रिय दोपहिया वाहन
देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का आइकॉनिक स्कूटर डुएट भारतीय बाजार में लोकप्रिय सवारी रही है। इसे 2 ट्रिम्स- LX और VX में बेचा गया था। अक्टूबर, 2015 में लॉन्च हुआ हीरो डुएट लेटेस्ट फीचर, सुरक्षा सुविधाओं और शानदार डिजाइन के कारण आते ही पंसदीदा स्कूटर बन गया था। पहले महीने में ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की सूची में शामिल हो गया और इसे 12,000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा।
इन खासियतों के कारण था डुएट पसंदीदा
हीरो डुएट ऑल-मेटल बॉडी, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, एनालॉग-डिजिटल मीटर, सर्विस इंडिकेटर, एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता था। साथ ही टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, बूट लाइट, डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल जैसी कई अन्य सुविधाओं के साथ स्कूटर सवार को ऐसी सुविधाएं प्रदान करता है, जो पहले कभी नहीं मिली थीं। इसके अलावा, दोपहिया वाहन में ट्यूबलेस टायर के साथ सेफ्टी के लिए साइड स्टैंड इंडिकेटर, थ्रॉटल पोजिशन सेंसर (TPS) और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया था।
शानदार था स्कूटर का माइलेज
हीरो डुएट में 110cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन मिलता था, जो 8.3hp की पावर और 8.3Nm का टॉर्क देता था। स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 64 किलोमीटर की दूरी तय करता था। इसमें 6 रंगों- कैंडी ब्लेजिंग रेड, पर्ल सिल्वर व्हाइट, ग्रेस ग्रे, मैट नेचर ग्रीन, पैंथर ब्लैक और वर्नियर ग्रे का विकल्प मिलता था। 2020 में बंद हुए इस स्कूटर की कीमत 48,400 रुपये (एक्स-शोरूम) थी और यह होंडा एक्टिवा और TVS जुपिटर से मुकाबला करता था।