आइकॉनिक स्कूटर: ऑल्विन पुष्पक ने 70 के दशक में खूब कमाया था नाम
1970 के दशक में लोगों के पास जब दोपहिया वाहन के रूप में बहुत कम विकल्प थे, तब हैदराबाद ऑल्विन लिमिटेड के ऑल्विन पुष्पक ने फैमिली स्कूटर के तौर पर खूब नाम कमाया। 1974 में लॉन्च हुआ यह आइकॉनिक स्कूटर इतालवी कंपनी इनोसेंटी के लैम्ब्रेटा GP150 पर आधारित था। इसका नाम पौराणिक काल के पुष्पक विमान पर आधारित होने के कारण भी इसने भारतीय लोगों को आकर्षित किया।
ऐसा था पुष्पक का डिजाइन
ऑल्विन पुष्पक का डिजाइन विजय सुपर स्कूटर से मिलता-जुलता था, जिसमें आयताकार हेडलाइट, स्पीडोमीटर और स्प्रिंगदार राइडर सीट मिलती थी। दोपहिया वाहन में आकर्षक फ्रंट फेंडर, साइड बॉडी और स्टेपनी के साथ बैक स्मूथ नजर आता था। इसमें फ्रंट सस्पेंशन डबल-साइडेड था और फ्रंट मडगार्ड और अन्य छोटे पैनल्स में विजय सुपर से थोड़ा बदलाव दिखाई देता था। स्कूटर में पीछे की तरफ स्टेपिनी और आगे के पैनल पर एक स्टोरेज बॉक्स मिलता था।
शानदार था पुष्पक का माइलेज
ऑल्विन पुष्पक में 150cc, 2-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया था, जो 9.6bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम था। इसमें जापानी तकनीक पर आधारित एक वेरिएबल वेंचुरी कार्बोरेटर दिया गया था। इस तकनीक ने इंजन की दक्षता में काफी सुधार किया था। यह 13 सेकेंड से कम समय में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता था और एक लीटर पेट्रोल में 56 किलोमीटर चलता था। यह विंटेज स्कूटर सेकंड-हैंड बाजार में करीब 30,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।