आइकॉनिक कार: फॉक्सवैगन पोलो सुरक्षित कार के तौर पर हुई थी लोकप्रिय
जर्मन ऑटोमेकर फॉक्सवैगन की आइकॉनिक कार पोलो ने भारतीय बाजार में हॉट हैचबैक के तौर पर पहचान बनाई थी। पोलो इस सेगमेंट की पहली मेड इन इंडिया हैचबैक में से एक थी, जिसमें स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल एयरबैग्स दिए गए थे। सेफ्टी के मामले में इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली थी। पोलो को 8 मार्च, 2010 को लॉन्च किया गया था, जो गुणवत्ता, सख्त बनावट, दमदार सस्पेंशन और ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए लोकप्रिय बन गई।
पोलो 4.34 लाख रुपये कीमत पर हुई थी लॉन्च
पोलो कंपनी का स्थानीय रूप से निर्मित पहला मॉडल था, जिसकी 12 सालों में करीब 2.75 लाख यूनिट्स बेची गई। इसकी शुरुआत एक 1.2-लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक टर्बो डीजल के साथ हुई थी। हालांकि, बाद में बाजार की मांग के हिसाब से इसके इंजन में बदलाव किए गए। घटती मांग के चलते 2022 में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा। फॉक्सवैगन पोलो को 4.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा था।