Page Loader
आइकॉनिक कार: टोयोटा क्वालिस ने आते ही मचा दी थी धूम, बड़ी फैमिली में बनाई जगह
टोयोटा क्वालिस की प्रोडक्शन बंद होने तक 1.40 लाख यूनिट्स बेची गई

आइकॉनिक कार: टोयोटा क्वालिस ने आते ही मचा दी थी धूम, बड़ी फैमिली में बनाई जगह

May 05, 2023
09:29 am

क्या है खबर?

टोयोटा ने अपनी आइकॉनिक कार क्वालिस के साथ भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत की थी। जापानी कंपनी ने किर्लोस्कर ग्रुप के साथ अपने वैश्विक मॉडल किजांग पर आधारित इस गाड़ी को 11 जनवरी, 2000 को लॉन्च किया। अपने खास लुक, दमदार तकनीक और अधिक स्पेस के कारण कम समय में MPV ने बड़ी फैमिली में जगह बना ली। पहले ही साल में इसकी 21,000 यूनिट्स बिक गईं और बंद होने तक आंकड़ा 1.40 लाख यूनिट्स पर पहुंचा था।

कीमत

क्वालिस 4.58 लाख रुपये की कीमत पर हुई थी लॉन्च 

क्वालिस में 2446cc, 2.4 लीटर इनलाइन, 4 सिलेंडर डीजन इंजन दिया गया था, जो 75bhp की पावर और 151Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। इसे 3 ट्रिम्स- फैमिली सैलून, ग्रैंड सैलून और ग्रैंड सैलून टूरिंग में पेश किया गया। यह शहर में 8-9 और हाइवे पर 10-12 किमी/लीटर का माइलेज देती थी। इसे 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा गया था। टोयोटा इनोवा की सफलता के बाद कंपनी ने 2006 में क्वालिस का प्रोडक्शन बंद कर दिया।