Page Loader
आइकॉनिक कार: टोयोटा कोरोला पहले ही साल में बन गई थी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान 
टोयोटा कोरोला की 9वीं जनरेशन को भारत में 2003 में लॉन्च किया गया (तस्वीर:ट्विटर@vmdTM)

आइकॉनिक कार: टोयोटा कोरोला पहले ही साल में बन गई थी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान 

May 18, 2023
09:29 am

क्या है खबर?

कार निर्माता टोयोटा की आइकॉनिक कार कोरोला ने भारत में लग्जरी कार के रूप में शानदार सफर तय किया है। गाड़ी के प्रीमियम फीचर, आरामदायक सफर और रफ्तार को लोग अभी तक भुला नहीं पाए हैं। देश में टोयोटा कोरोला की वैश्विक बाजार में संचालित 9वीं जनरेशन को 2003 में लॉन्च किया गया था। इस कार ने आते ही लोकप्रियता हासिल कर ली और एक साल बाद ही सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार बन गई।

बदलाव 

2008 में बदलाव के साथ पेश हुई कोरोला अल्टिस 

जापानी कार निर्माता ने 2005 में कोरोला फेसलिफ्ट को नए फ्रंट बम्पर, फॉग लैंप, नए LED टेललाइट्स, नई हनीकॉम्ब ग्रिल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पेश किया। 2008 में इसे 8-वे पावर ड्राइवर सीट, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और नए डिजाइन में कोरोला अल्टिस नाम से उतारा गया। नए फीचर्स के साथ इसे 2011 और 2014 में अपग्रेड किया गया। कंपनी ने 2020 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया, जिसकी कीमत 16.45 लाख से 20.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी।