Page Loader
आइकॉनिक कार: टाटा एस्टेट ने दिलाई थी कंपनी को नई पहचान 
टाटा एस्टेट को कंपनी ने 1992 में लॉन्च किया था (तस्वीर: ट्विटर@TataMotors)

आइकॉनिक कार: टाटा एस्टेट ने दिलाई थी कंपनी को नई पहचान 

Jun 09, 2023
10:08 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की आइकॉनिक कार एस्टेट 1990 के दशक में लोकप्रिय स्टेशन वैगन रही थी। इस गाड़ी को दमदार बॉडी और ज्यादा स्पेस के लिए जाना जाता था, जिसके बड़े केबिन में लोगों को आरामदायक सवारी का अनुभव होता था। टाटा सिएरा को सफलता मिलने के बाद कंपनी ने इसे 1992 में लॉन्च किया था और इसने कंपनी को नई पहचान दिलाई थी। हालांकि, आगे चलकर इसकी खूबियां ही इसकी खामियां बनने लगीं।

खासियत

मर्सिडीज-बेंज E क्लास जैसा था टाटा एस्टेट का लुक 

टाटा एस्टेट देखने में मर्सिडीज-बेंज E क्लास जैसी लगती थी, जिसे 1.9-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया। यह सेटअप 67bhp की पावर और 118Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था, जिसकी मदद से गाड़ी 44 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती थी। उस वक्त में इस स्टेशन वैगन में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, टैकोमीटर और फैक्ट्री फिटेड कैसेट प्लेयर जैसी सुविधाएं पेश की गई थी। कंपनी ने 2000 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था।