LOADING...
आइकॉनिक कार: स्टैंडर्ड 2000 थी 80 के दशक की सबसे शानदार कारों में शुमार 
स्टैडर्ड 2000 को उसके आकर्षक डिजाइन और दमदार इंजन के कारण लोकप्रियता मिली थी (तस्वीर:ट्विटर MeHeR @itsmeMeherB0602)

आइकॉनिक कार: स्टैंडर्ड 2000 थी 80 के दशक की सबसे शानदार कारों में शुमार 

May 30, 2023
09:31 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता स्टैंडर्ड मोटर की आइकॉनिक कार स्टैडर्ड 2000 देश में 80 के दशक में उपलब्ध सबसे शानदार कारों में से एक थी। ब्रिटिश रोवर SD1 आधार पर आधारित इस गाड़ी को 1985 में भारत में लॉन्च किया गया था। इसने उस वक्त हिंदुस्तान मोटर्स की कॉन्टेसा को कड़ी टक्कर दी थी। कार की लोकप्रियता को देखते हुए केरल सरकार ने प्रसिद्ध ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा को स्टैंडर्ड 2000 उपहार में भी दी थी।

खासियत

स्टैंडर्ड 2000 की टॉप स्पीड थी 145 किमी/घंटा 

स्टैंडर्ड 2000 को इलेक्ट्रिक विंडो, एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग जैसी कई लग्जरी सुविधाओं के साथ उतारा गया था। इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर दिया गया था, जो 83hp की पावर की पावर देने में सक्षम था और यह गाड़ी 145 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम थी। इसकी प्रतिद्वंद्वी काॅन्टेसा का इंजन करीब 49hp की पावर देता था। उस वक्त यह 75hp से अधिक की पावर देने वाली पहली मेड इन इंडिया कार भी थी।