आइकॉनिक कार: प्रीमियर 118NE लग्जरी सेडान प्रमुख हस्तियों की रही थी पहली पसंद
देश की सड़कों पर 16 साल तक शान से दौड़ती प्रीमियर ऑटोमोबाइल की आइकॉनिक कार प्रीमियर 118NE को लोग भुला नहीं पाए हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी इसका मॉडिफाइड रूप नजर आ जाता है। यह आरामदायक सवारी, स्मूथ गियरबॉक्स और शानदार फीचर्स के कारण प्रमुख हस्तियों की भी पहली पसंद बन गई थी। लंबे समय तक चलने के लिए 1985 में लॉन्च हुई इस गाड़ी का इंटीरियर मजबूत बनाया गया था।
प्रीमियर 118NE की टाॅप स्पीड थी 135 किमी/घंटे
प्रीमियर 118NE को निसान के 1171cc, 1.2-लीटर A12 इंजन के साथ उतारा गया, जो 52bhp का पावर और 79Nm टॉर्क जनरेट करता था। यह पावरट्रेन 135 किमी/घंटे की टाॅप स्पीड देने में सक्षम था। यह लग्जरी कार शॉर्प डिजाइन, आयताकार हेडलैंप, ब्लैक फिनिशिंग, डार्क ब्लैक स्क्वायर ग्रिल, ब्लैक फ्रंट और रियर बंपर के साथ पद्मिनी से अलग नजर आती थी। मारुति 800 के आने के बाद इसकी मांग घटने के कारण 2001 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया।