आइकॉनिक कार: फोर्ड आइकॉन 'द जोश मशीन' के नाम से हुई थी लोकप्रिय
अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर्स की आइकॉनिक कार फोर्ड आइकॉन ने भारत में 'द जोश मशीन' के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। उस वक्त शानदार डिजाइन, तेज रफ्तार और प्रीमियम फीचर्स से लैस इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया। इस सबकॉम्पैक्ट सेडान ने परफॉर्मेंस, माइलेज और सॉलिड बिल्ट क्वालिटी के दम पर देश में अपनी धाक जमाई थी। फोर्ड फिएस्टा पर आधारित इस कार को 1999 में 2.83 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
2011 में बंद कर दिया आइकॉन का प्रोडक्शन
फोर्ड ने ग्रिल-लेस एक्सटीरियर के साथ 1.3-लीटर SOHC पेट्रोल इंजन के साथ उतारा था, जो 70hp का पावर और 100Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। इस पावरट्रेन के साथ यह कार बेहतर परफॉर्मेंस और 10.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी। इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, AC, एंटी-थेफ्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स जैसे फीचर मिलते थे। बाजार में मांग कम होने के बाद कंपनी ने 2011 में आइकॉन का प्रोडक्शन बंद कर दिया।