आइकॉनिक कार: फोर्ड फिएस्टा को तैयार करने में लगी थी 8 देशों के इंजीनियर्स की टीम
फोर्ड मोटर्स की आइकॉनिक कार फिएस्टा को भारत में जबरदस्त सफलता मिली थी। यह गाड़ी पहले से हैचबैक कार की पहचान बना चुकी थी, लेकिन भारत में सेडान कारों की लोकप्रियता को देखते हुए फिएस्टा को इसी सेगमेंट में 2005 में उतारा गया था। इस गाड़ी को देश की सड़कों के हिसाब से तैयार करने में भारत सहित 8 देशों के इंजीनियर्स की टीम ने काम किया था और इसे 25 से ज्यादा क्रैश टेस्ट से भी गुजरना पड़ा था।
फिएस्टा ने शानदार माइलेज देने का बनाया था रिकॉर्ड
फोर्ड फिएस्टा टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑल-डोर पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स से लैस थी। इसके बेहतर सस्पेंशन, आरामदायक ड्राइविंग और शानदार माइलेज ने भारतीय ग्राहकों को आकर्षित किया था। इस सेडान कार के पेट्रोल वर्जन ने 22.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल में 31.5 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी नाम दर्ज कराया था। देश में होंडा सिटी को टक्कर देने वाली इस गाड़ी का सफर 2015 में थम गया।