
आइकॉनिक कार: टाटा सफारी रही है राजनेताओं की पहली पसंद
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की आइकॉनिक कार सफारी शान की सवारी रही है।
अपने बोल्ड लुक, ऑफ-रोड क्षमताओं और आरामदायक सवारी के कारण इस गाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया।
यह पहली मेड इन इंडिया ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम (4WD) से लैस SUV भी रही है।
उस वक्त लोगों में SUV के प्रति क्रेज टाटा सफारी ने ही पैदा किया था।
1998 में लॉन्च हुई यह गाड़ी राजनेताओं के लिए स्टेट्स सिंबल रही है।
सफारी का सफर
2020 में खत्म हो गया पुरानी सफारी का सफर
टाटा सफारी को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ उतारा गया था।
इसे 2007 में ABS और ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर के साथ सफारी डेकोर के नाम से पेश किया।
इसके बाद, 2012 में सफारी स्टॉर्म लॉन्च हुई, जिसने 8 साल तक धाक जमाई।
भारतीय सेना के लिए इसका आर्मी-स्पेक और राजनेताओं के लिए बुलेट-प्रूफ आर्मर एडिशन भी लाया गया।
कंपनी को 2020 में इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।
शुरुआत में इसे 8.25 लाख रुपये कीमत पर बेचा गया।