
आइकॉनिक कार: टाटा इंडिका ज्यादा स्पेस के कारण हुई थी लोकप्रिय
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की आइकॉनिक कार इंडिका भारत की पहली पूरी तरह से स्वदेश निर्मित कार रही है।
डीजल इंजन में यह पहली हैचबैक थी, जिसने कार में अधिक स्पेस की जरूरत को पूरा किया।
यह शानदार लुक और ज्यादा माइलेज के कारण भी जल्द लोकप्रिय हो गई।
इसे 30 दिसंबर, 1998 को टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा ने खुद ड्राइव करके लॉन्च किया था, जिसकी एक सप्ताह के भीतर करीब 1.15 लाख यूनिट की बुकिंग हो गई।
कीमत
इंडिका की 2.6 लाख रुपये थी शुरुआती कीमत
टाटा इंडिका को शुरुआत में 1.4-लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। उस वक्त इस गाड़ी में AC और पावर विंडो जैसी सुविधा भी दी गई थी।
साल 2001 में आई इंडिका V2 को भी लोगों ने खूब पसंद किया।
इसे 2.6 लाख रुपये (एक्स शाेरूम) कीमत पर उतारा गया और आखिरी मॉडल इंडिका LX था।
हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी वैगनआर जैसी कारों से प्रतिस्पर्धा में पिछड़ने के बाद 2018 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।