आइकाॅनिक कार: सैन स्टॉर्म रही थी देश में बनने वाली पहली स्पोर्ट्सकार
सैन मोटर्स भले ही ऑटोमोबाइल बाजार में खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन उसकी आइकॉनिक कार स्टॉर्म ने अच्छी छाप छोड़ी थी। गोवा की कंपनी ने माजदा मिआटा और जगुआर S-टाइप के जवाब 1998 में देश की पहली होममेड टू-सीटर स्पोर्ट्सकार को लाॅन्च किया था। सैन स्टॉर्म एक रोडस्टर थी, जिसे फ्रांस के 'ले मैन्स ग्रुप' ने डिजाइन किया था। इसमें वाइपर रेड, मेलो येलो, स्टार सिल्वर नाइटफायर रेड, मैजिक ब्लैक के साथ कई रंगों का विकल्प मिलता था।
इन फीचर्स से लैस थी सैन स्टॉर्म
सैन स्टॉर्म को रेनो के 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (60hp/90Nm) के साथ पेश किया गया था, जो 13 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम था। इसमें AC, अलॉय व्हील, बॉडी-कलर बम्पर, बॉडी-कलर इंपोर्टेड मिरर, लेदर-लुक डैशबोर्ड, सॉफ्ट-टच स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं मिलती थीं। इसके अलावा टैकोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, मैगजीन पॉकेट के साथ मोल्डेड डोर पैड और स्टोरेज के साथ सेंटर कंसोल आता था। गाड़ी की कीमत करीब 5.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।