आइकॉनिक कार: मित्सुबिशी पजेरो ऑफ-रोडिंग के शौकीनों की रही थी पसंदीदा गाड़ी
क्या है खबर?
मित्सुबिशी की आइकॉनिक कार पजेरो SUV को देश में हार्डकोर ऑफ-रोडिंग के लिए जाना जाता है।
जापानी कार निर्माता की यह गाड़ी उन लोगों की पसंद रही है, जिन्हें जंगल और पहाड़ों का रोमांचक सफर करने का शौक रहा है।
वहीं मित्सुबिशी पजेरो को फ्लेयर्ड व्हील आर्च और आकर्षक ड्यूल-टोन पेंट के कारण अलग से पहचाना जा सकता है।
वैश्विक स्तर पर 1982 में शुरुआत कर चुकी पजेरो की भारत में चौथी जनरेशन को 2006 में लॉन्च किया गया था।
खासियत
2012 में मिला पजेरो को पहला अपडेट
देश में इस वक्त कारों में SUVs का दबदबा है लेकिन अपने वक्त में पजेरो अकेली कार थी, जो ऑल-व्हील ड्राइव के साथ टू-व्हील ड्राइव मोड में भी चल सकती थी।
इसमें 2.8-लीटर 4-सिलेंडर SOHC टर्बो डीजल इंजन दिया गया, जो 118ps की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता था।
2012 में कंपनी ने इसे अपडेट करते हुए पजेरो स्पोर्ट को पेश किया।
वहीं पजेरो को 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया था।