आइकॉनिक कार: मारुति जेन लंबे समय तक रही बेस्ट सेलिंग कार, जेलीबीन डिजाइन ने दिलाई लोकप्रियता
मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार मारुति जेन ने 90 के दशक में खूब लोकप्रियता हासिल की थी। जेलीबीन डिजाइन, आरामदायक सीटें और कई फीचर्स से लैस होने के कारण इसने जल्द ही मारुति 800 की जगह ले ली थी। 22 मई, 1993 को लॉन्च हुई जेन लंबे समय तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार रही और इसकी 7.60 लाख यूनिट्स बेची गईं। इसका नाम इंजन की कम आवाज के आधार पर जीरो इंजन नॉइस (ZEN) रखा गया था।
कंपनी ने 2016 में बंद कर दिया था जेन का प्रोडक्शन
मारुति जेन में एक ऑल एल्युमीनियम G10B इंजन दिया गया था, जो 6000rpm पर 50bhp की पावर जनरेट करता था। कंपनी ने 1999 में रेट्रो लुक के साथ जेन क्लासिक को उतारा और इसके बाद 2006 में जेन एस्टिलो को पेश किया। हालांकि, यह मॉडल ज्यादा नहीं चल पाया। लिहाजा 2009 में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट भी उतारा। कम बिक्री के चलते 2016 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। इस कार की शुरुआती कीमत करीब 3 लाख रुपये थी।