
आइकॉनिक कार: मारुति सुजुकी वर्सा ने बड़े परिवारों में बनाई थी अपनी जगह
क्या है खबर?
देश की दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार वर्सा भारतीय बाजार में लोकप्रिय MPV रही है।
बड़े परिवारों के एक साथ घूमने जाने के लुत्फ को इस मिनी-वैन के शानदार फीचर्स ने कई गुना बढ़ा दिया था।
2001 में लॉन्च हुई इस प्रीमियम MPV का प्रचार महानायक अमिताभ बच्चन ने किया था। इसमें कई ऐसी सुविधाएं पेश की गई, जो उस वक्त की कारों में कम ही देखने को मिलती थी।
खासियत
इन फीचर्स से लैस थी यह MPV
मारुति सुजुकी वर्सा में 1298cc 1.3-लीटर 4-सिलेंडर, वॉटर कूल्ड इंजन दिया गया था, जाे 82bhp की पावर 102Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम था।
केबिन में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, HVAC, सेंटर लॉक सिस्टम और टैकोमीटर जैसे फीचर्स के साथ 8 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती थी।
कार निर्माता ने 2009 में इस मिनी बस आकार की गाड़ी को बंद कर दिया, जिसकी शुरुआती कीमत 5.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।