आइकॉनिक कार: हुंडई एक्सेंट से मारुति सुजुकी एस्टीम को मिली थी कड़ी टक्कर
कार निर्माता हुंडई की आइकॉनिक कार एक्सेंट ने अपने सेगमेंट में 14 साल तक काफी लोकप्रियता हासिल की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस गाड़ी को अक्टूबर, 1999 में भारतीय बाजार में उतारा था। यह देश में उपलब्ध सबसे किफायती सेडान में से एक रही है। उस वक्त आकर्षक लुक, शानदार इंटीरियर और एडवांस फीचर से लैस इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया था। यही कारण है कि इस कार से मारुति सुजुकी एस्टीम को कड़ी टक्कर मिली।
2013 में बंद हो गया एक्सेंट का प्रोडक्शन
हुंडई एक्सेंट में 1.5-लीटर SOHC पेट्रोल, 1.6-लीटर DOHC पेट्रोल के साथ 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प दिया गया। इस सेडान को 2004 और 2010 में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ रीस्टाइल भी किया गया। इसमें सभी 4 दरवाजों के लिए पावर विंडो, रियर डिफॉगर, सिंगल डिन स्टीरियो स्लॉट, डेड पेडल जैसी सुविधाएं दी गई थी। कार की बिक्री घटने के बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन 2013 में बंद कर दिया गया। इसकी अंतिम कीमत 5.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही है।