आइकॉनिक कार: कम्प्यूटर लॉटरी सिस्टम से बेची गई थी मारुति 1000
मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार मारुति 1000 ने प्रीमियम सेडान कार के रूप में अपनी पहचान बनाई। 90 के दशक में सड़कों पर दौड़ती यह लंबी कार क्लासिक लुक, शानदार केबिन, आरामदायक सीटों और प्रीमियम फीचर के कारण जल्द लोकप्रिय हो गई। इसके लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था, लिहाजा इसे कम्प्यूटर लॉटरी सिस्टम से बेचा गया। अक्टूबर, 1990 में लॉन्च हुई यह गाड़ी उस वक्त महंगी होने के कारण मिडिल क्लास फैमिली की पहुंच से दूर थी।
मारुति 1000 को 3.20 लाख रुपये कीमत पर उतारा
मारुति ने 5-डोर सेडान कार को 970cc पेट्रोल इंजन में पेश किया, जो 46bhp का पावर जनरेट करता था। उस वक्त में इस गाड़ी में ज्यादा बूट स्पेस के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और बैक में स्पीकर के लिए डेडिकेटेड स्लॉट जैसे फीचर दिए गए थे। अपडेटेड मॉडल आने के बाद मारुति 1000 की मांग कम होने लगी, तो वर्ष 2000 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया। इसे 3.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया था।