आइकॉनिक कार: महिंद्रा इनवेडर थी ऑफ-रोडिंग की बादशाह, युवाओं के बीच रही लोकप्रिय
महिंद्रा एंड महिंद्रा की आइकॉनिक कार इनवेडर युवाओं की पसंदीदा गाड़ी रही है। यह महिंद्रा थार के आने से पहले तक एक लाइफस्टाइल SUV के तौर पर लोकप्रिय हुई। असाधारण ऑफ-रोडिंग क्षमता और ब्रेकिंग सिस्टम की बदौलत यह उन मुश्किल रास्तों पर भी पहुंच जाती थी, जहां दूसरी गाड़ियों को ले जाने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। इनवेडर को महिंद्रा बोलेरो के सॉफ्ट-टॉप 2-डोर वर्जन के तौर पर 2001 में पेश किया गया था।
इनवेडर में मिलता था दमदार पावरट्रेन
महिंद्रा इनवेडर दमदार 2.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उतारी गई थी, जो 72hp की पावर देने में सक्षम था। उबड़-खाबड़ रास्तों को आसानी से पार करने के लिए 2WD वेरिएंट के रियर में विशबोन कॉइल स्प्रिंग और एंटी-रोल बार दिया गया, जबकि 4WD में सेमी-एलिप्टिकल लीफ स्प्रिंग मिलती थी। इसके केबिन में पंखों के साथ फोल्डेबल कैनोपी की सुविधा भी दी गई। इस गाड़ी को 2010 में बंद कर दिया गया, जिसकी शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।