आइकॉनिक कार: होंडा अकॉर्ड लग्जरी फीचर्स में देती थी दूसरी कारों को कड़ी टक्कर
जापानी कंपनी होंडा की आइकॉनिक कार अकाॅर्ड देश में लग्जरी सुविधाओं का प्रतीक रही है। यह प्रीमियम सेडान शानदार फ्रंट ग्रिल, बड़े अलॉय व्हील और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स की बदौलत अपने प्रतिद्वंद्वियों से अलग नजर आती है। 5 जुलाई, 2001 को लाॅन्च हुई यह गाड़ी वैश्विक स्तर पर मौजूद होंडा अकॉर्ड की छठी जनरेशन थी। यह उस वक्त भारत में उभारते D-सेगमेंट की पहली कारों में से एक और सबसे अधिक बिकने वाला लक्जरी सेडान मॉडल रहा है।
महज 8 सेकेंड में पकड़ लेती थी 100 किमी/घंटे की रफ्तार
कार निर्माता ने अकॉर्ड को भारतीय बाजार में 2 पेट्रोल इंजन- एक 2.4-लीटर और दूसरा 3.5-लीटर V6 में पेश किया गया था। इसका V6 इंजन 100 किमी/घंटे की रफ्तार छूने में महज 8 सेकेंड का समय लगाता है। इस गाड़ी में क्लाइमेट कंट्रोल के साथ AC, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, शानदार लेदर अपहोल्स्ट्री, MP3 प्लेयर और रियर AC वेंट जैसे फीचर्स मिलते थे। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 15.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।