आइकॉनिक कार: टोयोटा इनोवा की टक्कर में टाटा ने उतारी थी अपनी पहली MPV आरिया
देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की आइकॉनिक कार आरिया ने भारतीय सड़कों पर 7 सालों का सफर तय किया है। उस वक्त मल्टी-पर्पज व्हीकल (MPV) सेगमेंट में टोयोटा इनोवा का दबदबा था, जिसे चुनौती देने के लिए कंपनी ने अपनी पहली MPV टाटा आरियो को ऑटो एक्सपो 2010 में लॉन्च किया था। यह 7-सीटर क्रॉसओवर अपने सेगमेंट की कारों से सुविधाओं में बहुत आगे रही और इनोवा को भी कड़ी टक्कर दी थी।
इन खास फीचर्स के साथ आती थी आरिया
टाटा आरिया उस वक्त कंपनी लाइनअप का सबसे प्रमुख वाहन था, जिसमें कई बढ़िया फीचर्स पेश किए गए थे। 2014 में ब्लैक हेडलाइट और पारदर्शी टेललाइट के साथ इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारा गया। इसके केबिन में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इंटूटिव इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंफोटेनमेंट सिस्टम में AUX कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ सपोर्ट की सुविधा दी गई थी। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, EBD के साथ ABS, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिया गया था।
2017 में बंद हो गया था आरिया का प्रोडक्शन
टाटा आरियो को 2.2-लीटर डायकोर इंजन के साथ उतारा गया था, जो 140bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क पैदा करता था और फेसलिफ्ट वर्जन में पावर 147bhp हो गई थी। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया, जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता था। कंपनी ने इस गाड़ी का प्रोडक्शन 2017 में बंद कर दिया। यह उस वक्त भी सबसे महंगी गाड़ियों में शामिल थी, जिसकी शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।