आइकॉनिक कार: हुंडई इयॉन के शानदार फीचर्स ने मारुति ऑल्टो को दी थी कड़ी चुनौती
काेरियाई कंपनी हुंडई की भारतीय बाजार में आइकॉनिक कार के तौर पर इयॉन शानदार पेशकश में से एक रही है। यह कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक थी, जिसने करीब 8 सालों तक देश की सड़कों पर राज किया है। उस वक्त में 800cc सेगमेंट में मारुति ऑल्टो का दबदबा था, जिसे टक्कर देने के लिए 13 अक्टूबर, 2011 को हुंडई इयॉन को पेश किया गया। शानदार लुक और आसान ड्राइविंग के चलते यह गाड़ी लोगों की पसंदीदा हैचबैक रही है।
इयॉन में मिले थे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स
मारुति सुजुकी ऑल्टो से मुकाबला करने के लिए इयॉन को बड़े आकार में पेश किया गया था। इसकी लंबाई ऑल्टो के समान थी, लेकिन चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस ज्यादा था। इसे हैचबैक कारों के बॉक्सी लुक से अलग दिखाने के लिए टॉलबॉय डिजाइन दिया गया था। ऑल्टो की तुलना में इयॉन के केबिन में भी बहुत कुछ अलग था। यह ड्यूल-टोन इंटीरियर, इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री के साथ आई थी और ये उस समय सेगमेंट के पहले फीचर्स थे।
ऑल्टो से दमदार था इयॉन का इंजन
इयॉन को 814cc SOHC 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था। यह ऑल्टो के 46hp के पावर की तुलना में 55hp का ज्यादा आउटपुट देने में सक्षम था। ट्रांसमिशन के पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। यात्रियों की सुरक्षा के लिए केवल इसके टॉप-स्पेक ट्रिम में एयरबैग का विकल्प दिया गया था। इस गाड़ी को 2019 में बंद कर दिया गया था, जिसे शुरुआत में 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया था।