आइकॉनिक कार: आरामदायक सवारी के लिए जानी जाती थी फिएट यूनो
वाहन निर्माता फिएट की आइकॉनिक कार यूनो भारत में उसकी शानदार पेशकशों में से एक रही है। आरामदायक सवारी की गुणवत्ता लोगों को आज भी इस सुपरमिनी कार की याद दिलाती है। फिएट यूनो को देश में 1990 के दशक में लॉन्च किया गया था, लेकिन विश्व स्तर पर इसने 1983 में ही अपनी पहचान बना ली थी। भारतीय बाजार में इसे कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) और सेमी नॉक्ड डाउन (SKD) यूनिट्स के रूप में लाया गया था।
दमदार था यूनो का इंटीरियर
यूनो का साधारण डिजाइन भी लोगों को आकर्षित करता था, जिसके केबिन में डायल और नॉब के साथ डैशबोर्ड और हेडरेस्ट मिलते थे। इंटीरियर उच्च गुणवत्ता की सामग्री से तैयार किया गया था, जो पुरानी गाड़ियों में भी नया जैसा दिखता है। इस छोटी गाड़ी की लंबाई 3,690mm, चौड़ाई 1,560mm और ऊंचाई 1,420mm रही थी, जबकि व्हीलबेस 13-इंच के टायरों के साथ 2,360mm रहा था। बेहतर सस्पेंशन खराब रास्तों पर भी गाड़ी की पहुंच आसान बनाने में सहायक था।
यूनो के पावरट्रेन में मिलता था शानदार पिकअप
यूनो में 697cc का डीजल इंजन दिया गया था, जो 58hp की पावर और 100Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था और यह तेज पिकअप के लिए भी जाना जाता था। शहरी ड्राइविंग परिस्थितियों में यह 15 किलोमीटर प्रति लीटर का अच्छा माइलेज देती थी। पीछे की तरफ 270-लीटर बूट स्पेस सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता था। दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस गाड़ी की उस वक्त कीमत 2.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।