Page Loader
आइकॉनिक कार: शेवरले कैप्टिवा के दमदार स्पोर्टी लुक के सामने नहीं टिक पाती थीं दूसरी गाड़ियां 
शेवरले कैप्टिवा को भारत में 2008 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: ट्विटर/@cruzmotorfin)

आइकॉनिक कार: शेवरले कैप्टिवा के दमदार स्पोर्टी लुक के सामने नहीं टिक पाती थीं दूसरी गाड़ियां 

Aug 04, 2023
09:45 am

क्या है खबर?

जनरल मोटर्स ने भले ही 2017 में भारत से कारोबार समेट लिया हो, लेकिन लोग आज भी उसकी शानदार कारों को भुला नहीं पाए हैं। इन्हीं में से एक आइकॉनिक कार थी शेवरले कैप्टिवा, जिसे 2008 में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी की देश में पहली SUV रही थी, जिसका दमदार स्पोर्टी लुक ग्राहकों को आकर्षित करता था। कैप्टिवा में आक्रामक हेडलैंप, बोल्ड ग्रिल, रिवर्सिंग लैंप के साथ एक बड़ा टेलगेट और ट्विन क्रोम एग्जॉस्ट पाइप मिलता था।

फीचर्स 

कैप्टिवा रही थी अपने समय की सबसे सुरक्षित SUV 

शेवरले कैप्टिवा में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल-जोन AC, 8 स्पीकर के साथ इंटीग्रेटेड 2 DIN रेडियो CD MP3 ऑडियो सिस्टम, पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते थे। यूरो NCAP में 4-स्टार रेटिंग के साथ यह अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार थी, जिसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग और EBD के साथ ABS जैसी कई सुविधाएं दी गईं। यह ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 2-लीटर CRDi इंजन (150ps/320Nm) में आती थी। 2015 में बंद हुई शेवरले कार की शुरुआती कीमत 17.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।