आइकॉनिक कार: फोर्ड मस्टैंग ने 'मसल कार' के तौर पर बनाई थी पहचान
फोर्ड मोटर्स की आइकॉनिक कार मस्टैंग ने मसल कार के तौर पर पहचान बनाई है। वैश्विक स्तर पर 1964 में आ चुकी इस गाड़ी ने भारतीय बाजार में 2016 में दस्तक दी। फोर्ड मस्टैंग में लंबा बोनट, नीची छत और पीछे एक छोटा बूट मिलता है। आकर्षक डिजाइन, नवीनतम तकनीकों से लैस यह कार लोगों को शानदार ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करती है। भारत में स्पोर्ट्सकार के राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन को UK से कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप लाया गया।
दमदार इंजन के साथ आती थी फोर्ड मस्टैंग
फोर्ड मस्टैंग की सबसे खास बात इसका दमदार इंजन रहा है। इसे 5.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया, जो 401ps की पावर और 515Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। यह 5.2 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती थी और इसकी टॉप स्पीड करीब 250 किमी/घंटा रही है। यह इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक, 4-ड्राइव मोड, पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट कीलेस एंट्री, 8 एयरबैग जैसी सुविधाओं के साथ 64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में आती थी।